142वी मासिक यात्रा हुई रवाना

142वी मासिक यात्रा हुई रवाना
मां चिंतपूर्णी मां ज्वाला जी दरबार में पंजाब हरियाणा और हिमाचल बल्कि पूरे भारतवर्ष की खुशहाली के लिए की गई “अरदास”
(पंजाब) फिरोजपुर 19 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
माता रानी की अपार कृपा से 142वीं बस यात्रा एक बार फिर मां चिंतपूर्णी दरबार ,मां ज्वाला देवी, एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना की गई। सर्वजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि यात्रा की रवानगी की रसम (कुमार साइकिल स्टोर) से श्री सुदेश कुमार जी के सुपुत्र ऋतिक जी द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना करके अदा की गई। उनके द्वारा सभी जाने वाले यात्रियों की सुखद व मंगलकारी यात्रा की कामना की गई। साथ ही मां चिंतपूर्णी मां ज्वाला जी दरबार में पंजाब हरियाणा और हिमाचल बल्कि पूरे भारतवर्ष की खुशहाली की अरदास लगाई गई। तीनों प्रदेश इस समय कुदरती आपदा से ग्रस्त हैं। माता रानी इनको इस आपदा से बचाए यह यात्रा हर महीने के आखिरी हफ्ते में दर्शन हेतु रवाना होती है। इसमें जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाती है। उन्होंने बताया कि एक प्रयास समिति का निरंतर यही प्रयास रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए ले जाया जा सके, जिन यात्रियों में जाने के लिए श्रद्धा भाव है लेकिन सामर्थ्य नहीं है उन्हें भी यात्रा के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर,सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज, दानिश नारंग, राजिंदर मोंगा,मोंटी शर्मा,विकीहांडा,ऋतिक,
अर्जुन,गिरिराज, पंकज बजाज,हैप्पी मनचंदा,अंजू, रितु,ज्योति आदि उपस्थित रहे। एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया गया।