Uncategorized

खाद्य विभाग की टीम ने 14 नमूने संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

खाद्य विभाग की टीम ने 14 नमूने संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा

रायबरेली, 19 सितम्बर 2024
          जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान को और तेज करने के निर्देश दिये हैं।  
          जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि पर्वों के दृष्टिगत बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के नमूनों की सैम्पलिंग नियामनुसार कराई जाए। उन्होंने कहा कि पर्वों के अवसर पर गुणवत्ता तथा शुद्धता बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे गहन अभियान को और तेज किया जाए।
           सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय डा0 सी0आर0 प्रजापति ने बताया कि छापामार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा गुरुवार को खाद्य कारोबार कर्ता लाला किराना स्टोर अमन गुप्ता सोसायटी वाली गली, रघुवीरगंज बाजार तह0 सदर रायबरेली के यहां से गाय का घी (गोकुल), खाद्य कारोबार कर्ता अवधेश कुमार राही, तह0 सदर रायबरेली के यहां से बादाम (ब्रांड ग्रैंड वन) व किशमिश (मुरली), खाद्य कारोबार कर्ता राम किशुन किराना स्टोर, धुरेमऊ सरेनी तह0 लालगंज रायबरेली के यहां से काजू (फ़िदा), जे0के0 डेयरी मिल्क स्टार डेयरी पाउडर के नमूने संग्रहीत कर जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया। इसी प्रकार शुक्रवार को खाद्य कारोबार कर्ता न्यू जायसवाल कन्फेक्शनरी, एन0टी0पी0सी0 कैम्पस, ऊँचाहार के यहां से सेधा नमक व साबुदाना, लकी किराना स्टोर, एन0टी0पी0सी0 कैम्पस, ऊँचाहार के यहां से सिघांडा आटा, अमन ट्रेडर्स, सलोन रोड, भटपुरवा ऊँचाहार के यहां से काजू, सिघाडा आटा, सेधा नमक, खाद्य कारोबारकर्ता विशाल मेगा मार्ट चकअहमपुर नजूल कैनाल रोड रायबरेली से मंूगफली दाना, रॉक साल्ट व साबुदाना के नमूने संग्रहीत कर (कुल 14) जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है।
          उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। खाद्य कारोबारकर्ताओं का हिदायत दी जा रही है कि बिना किसी भी दशा में अधोमानक/असुरक्षित/दूषित खाद्य पदार्थो का क्रय-विक्रय न करें तथा आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel