समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक पूर्व सांसद स्व. ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक पूर्व सांसद स्व. ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित नेहरू हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। मुख्य अतिथि कमाल अख्तर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “ईशदत्त यादव जी गरीबों और मजलूमों की आवाज हमेशा उठाते रहे। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
पूर्व मंत्री एवं एमएलसी बलराम यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “स्व. ईशदत्त यादव जी नेताजी मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों, दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।”
सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि “स्व. ईशदत्त यादव दबे-कुचले और वंचित समाज के मसीहा थे। उन्होंने सदैव नेताजी मुलायम सिंह यादव व डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया।”
इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, अरविंद यादव, शाश्वत किशोर, शशांक किशोर, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक संग्राम यादव, राम आसरे विश्वकर्मा, कमला प्रसाद यादव, डॉ. रामदुलार राजभर, विजय यादव, श्याम बहादुर सिंह, अखिलेश यादव, सुरेंद्र बहादुर यादव, प्रदीप यादव, सुनीता सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन को प्रेरणा स्रोत बताते हुए समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।