डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ही शिविर का मूल उद्देश्य- राजेश कुमार

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा”वित्तीय समावेशन संतृप्ति” अभियान के
तहत यूनियन बैंक आफ इंडिया रायबरेली व जोनल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत स्तरीय ‘जन-सुरक्षा संतृप्ति शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अथिति राजेश कुमार रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई खाता खोलने, नामांकन के महत्व, री-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। बैंकिंग सेवाओं को आमजन तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय पर री-केवाईसी पूरा करने के महत्व पर जोर दिया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् BC सखियों की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को लाभ वितरित किया जाएगा।