वृन्दावन में संस्कृति, अध्यात्म और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर हो रहा है सीआईपीकॉन 2025 सम्मेलन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कार्यक्रम में ब्रज सेवा संस्थान के द्वारा किया गया मनोचिकित्सकों का सम्मान।
वृन्दाव : छटीकरा रोड़ स्थित होटल रेडिशन में सीआईपीकॉन 2025 सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ चल रहा है। जिसका मुख्य विषय है — “संस्कृति, अध्यात्म और मानसिक स्वास्थ्य।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला और इस प्रयास के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सविता मल्होत्रा, अध्यक्ष, इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी (IPS) ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में आधुनिक शोध और पारंपरिक मूल्यों के संतुलन पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के मनोचिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर राजेश सागर, प्रोफेसर डॉ. सुषमा सागर, प्रोफेसर डॉ. निमेश जी. देसाई, डॉ. जे.पी.नारायण और डॉ. रंजीत चौधरी आदि को ठाकुर बांके बिहारी महाराज का चित्र पट, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि भेट कर उनका सम्मान किया।
आयोजन समिति का नेतृत्व आयोजन अध्यक्ष डॉ. जे. पी. नारायण और आयोजन सचिव डॉ. रंजीत चौधरी ने किया। इनके साथ डॉ.अमरप्रीत, डॉ. श्वेता चौहान, और डॉ. मनीष बोरेसी सहित पूरी टीम के अथक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. रंजीत चौधरी ने कहा,”सीआईपीकॉन 2025 का वृंदावन में आयोजन हमारे लिए एक सपना था, जो आज साकार हुआ है। हमारा उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हुए लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। देशभर से आए प्रतिष्ठित मनोचिकित्सकों और विशेषज्ञों के साथ यह मंच मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा और नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
उद्घाटन समारोह में देशभर से आए प्रतिष्ठित मनोचिकित्सकों, वक्ताओं और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह आयोजन वृंदावन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण सिद्ध हुआ, जो आने वाले वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर डॉ. टी.एस.एस. राव, सीपीएस अध्यक्ष डॉ. सौरभ टंडन, डॉ. रूमा भट्टाचार्य, डॉ. गणेश शंकर, डॉ. श्वेता चौहान, और डॉ. मनीष बोरेसी, डॉ. आदर्श त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष और सार्थक बना दिया।