सांसद नवीन जिन्दल के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार हुई तेज : एडवोकेट भारती सैनी

सांसद नवीन जिन्दल को सरपंच एडवोकेट भारती सैनी ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पौधा भेंट किया।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 22 सितंबर : बीड़ पिपली की सरपंच एडवोकेट भारती सैनी ने सांसद नवीन जिन्दल से भेंट कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर सरपंच एडवोकेट भारती सैनी ने सांसद नवीन जिन्दल का, उनके दिए गए अनुदान से बनाई एक गली के पूरा होने पर, ग्रामवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने सांसद नवीन जिन्दल को बीड़ पिपली आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया ताकि वे स्वयं गांव का दौरा कर वहां की आवश्यकताओं एवं विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकें। इस अवसर पर एडवोकेट भारती सैनी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में गांव बीड़ पिपली की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सांसद नवीन जिन्दल सदैव जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। उनके नेतृत्व में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल ने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कस्बे को विकसित करने का संकल्प लिया है। चाहे सड़क निर्माण हो, पेयजल की व्यवस्था हो।
इस अवसर पर राजेश सैनी पूर्व सरपंच, कुलबीर सिंह, रमेश कुमार, सतीश कुमार, विकास और कमल भी उपस्थित रहे।