रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा मधुमेह जनजागरूकता कार्यक्रम

रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा मधुमेह जनजागरूकता कार्यक्रम
अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
अजमेर, 27 सितम्बर 2025 – रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के तत्वावधान में ऑल सेंट्स स्कूल, अजमेर में मधुमेह (डायबिटीज़) विषय पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ ज्योत्सना चाँदवानी ने बताया कि प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार पारीक ने उपस्थित जनों को समझाया कि डायबिटीज़ क्या है? और यह हमारे शरीर को किस प्रकार प्रभावित करती है। साथ ही श्री मति मनीषा पारीक डायबिटीज़ में आहार प्रबंधन (डाइट मैनेजमेंट) पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करी।
विद्यालय के प्राचार्य श्री पीयूष कुमार ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा यह पहल समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने एवं मधुमेह से बचाव हेतु जनसामान्य को सही जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक कदम है।