Uncategorized
भारतीय गौ सेवा परिषद् परिवार को हर्ष है कि श्री Suraj Singh Bisen को परिषद् का सदस्य

,रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
भारतीय गौ सेवा परिषद् परिवार को हर्ष है कि श्री Suraj Singh Bisen को परिषद् का सदस्य
नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा परिषद् के कार्यालय में सूरज सिंह का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया और उन्हें पूरे सम्मान के साथ बधाई दी गई।
गौ सेवा के इस पवित्र कार्य में उनके जुड़ने से संगठन और अधिक सशक्त एवं सक्रिय होगा, ऐसी पूर्ण आशा है।