एसवीएसयू में युवा टूरिज्म क्लब लॉन्च

संस्कृतियों को आपस में जोड़ता है पर्यटन : कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश।
पलवल, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी संस्कृतियों को आपस में जोड़ता है और यह अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान देता है।अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह ने इस अवसर पर युवा टूरिज्म क्लब और सेतु इनोवेशन सेल लॉन्च किए। साथ ही उन्होंने पर्यटन परिवहन को और अधिक सुगम एयर सुलभ बनाने की दिशा में नवाचार पर जोर दिया। टूरिज्म के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के व्यंजन बनाकर अतिथियों को परोसे। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस प्रयास की सराहना की और शेफ सतीश कुमार को प्रोत्साहित किया। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. सविता शर्मा ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया और पर्यटन विभाग में और नए आयाम जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर कुलवंत सिंह, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, ग्रीन टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गर्ग, डॉ. पिंकी शर्मा और डॉ. विवेक बालियान भी उपस्थित थे।
स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।