Uncategorized
शिविर के जरिये लाभार्थी को सोंपे दस्तावेज

अजमेर
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर मे,
अजमेर विकास प्राधिकरण मे आयोजित शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण,
शिविर के जरिये लाभार्थी को सोंपे दस्तावेज,
मंच से सम्बोधन मे मंत्री खर्रा ने कहा,
यह शिविर धनपतियों के लिए नहीं लगाया गया है,
गरीब और जरूरतमंद को शिविर के माध्यम से राहत पहुंचाई गई,
मंच पर एक शख्श ने हंगामा मचाया तो मंत्री ने कहा,
वैधानिक तरीके से काम किया होता तो कब का हो जाता,
लालच और राजस्व हानि करके शिविर मे दबाव बनाना गलत