हर साल राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल अपना स्थापना दिवस “मानवता सेवा दिवस” के रूपमे मनाती है

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल रक्तदान कर मनाया अपना स्थापना दिवस।
आज़मगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को मण्डलीय अस्पताल, सदर आज़मगढ़ में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष हाजी मोतिउल्लाह शेख ने की और मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी महासचिव तलहा रशादी और यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नुरूलहुदा अंसारी उपस्थित रहे।
तलहा रशादी ने कहा कि हर साल राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल अपना स्थापना दिवस “मानवता सेवा दिवस” के रूपमे मनाती है और आज भी हम लोग देश भर में अलग अलग स्थान पर मानव सेवा का कोई कार्य कर के इन दिन को मना रहे हैं और इसी क्रम में आज़मगढ़ में हर वर्ष की तरह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रक्तदान कर लोगों की जान बचाने और काम आने के लिए ये महादान किया जा रहा है क्योंकि इंसानियत की खिदमत ही पार्टी का मक़सद है।
नुरुल हुदा ने कहा कि किसी का जीवन बचाना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। संगठन ने स्थापना दिवस को समाजसेवा को समर्पित करते हुए यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके।
ज़िला अध्यक्ष मोतिउल्लाह शेख ने बताया कि ब्लड डोनेशन के माध्यम से न केवल जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाएँ भी मजबूत होती हैं। इस अवसर पे रक्तदाताओ को “ब्लड वारियर” का सर्टिफिकेट भी दिया गया।
इस अवसर पर मेराज खान, आसिफ कुरेशी, अबसार शेख, मो० फैसल, साकिब शाही, उमेश सिंह, आशु सिंह, अफ़ज़ल चाँदपट्टी, शाहबाज़ आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।