सर्प दंश से दसवीं के छात्र और महिला की मौत

सर्प दंश से दसवीं के छात्र और महिला की मौत
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में सर्प दंश से दसवीं के छात्र और महिला की मौत हो गई। छात्र को खेत से लौटते समय और महिला को घर में सोते वक्त जहरीले सर्प ने डंसा था। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर शनिवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रसूलपुर के रहने वाले 15 वर्षीय अंश प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र प्रताप सिंह दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। पीड़ित बड़े भाई आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि शाम करीब सात बजे उसके छोटे भाई अंश प्रताप सिंह अपने खेत में खाद छींटने गए थे। उसी दौरान अंश के दाहिने हाथ की उंगली के जहरीले सर्प ने डंस लिया। रात करीब 11 बजे भाई अंश ने जानकारी दी तो उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक बता कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही भाई अंश प्रताप सिंह की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम हाऊस आए विवेक सिंह, अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंश चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। इकलौती बहन की शादी हो चुकी है। करीब तीन महीने पहले बीमारी से पिता की मौत हो गई थी। बेटे की मौत से मां शकुंतला का रो-रो कर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम हाऊस आए नाते-रिश्तेदार और गांव के लोग भी गमगीन थे। दूसरी घटना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के राउतपार की है। राउतपार के रहने वाले देवेंद्र पांडेय पुत्र सहदेव पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी 24 वर्षीय पत्नी नेहा खान पान कराकर घर में सो रही थी। रात में ही उसके दाहिने पैर की अंगुली में जहरीले सर्प ने डंस लिया। जानकारी होते ही पत्नी को जिला अस्पाताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी पत्नी नेहा की मृत्यु हो गई। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सर्प दंश से छात्र और महिला की मौत हो गई। सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया।