मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी की ओर से दशहरे का पर्व बड़ी श्रद्धा भावना और धूमधाम से मनाया गया

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी की ओर से दशहरे का पर्व बड़ी श्रद्धा भावना और धूमधाम से मनाया गया
(पंजाब) फिरोजपुर 05 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी सदस्यों की ओर से दशहरे का पर्व बड़ी श्रद्धा भावना और धूमधाम से मनाया गया। 40-50 किलोमीटर की दूरी तय करके लोग दशहरा पर्व देखने आए।पंडित प्रदीप सलवान ने बताया कि फिरोजपुर की तरह बढ़-चढ़ कर हजारों की संख्या में हरएक कम्युनिटी के लोगों ने भाग लिया। मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूलों के स्टाल लगाए गए। खाने पीने के स्टाल लगाए गए। अंग्रेज लोगों ने भी दशहरा पर्व देखने के लिए शिरकत की। रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को अग्नि बेटा किया गया। जमकर आतिशबाजी हुई जिसको देखकर प्रभु श्री राम जी के भक्तों ने खूब सराहा और जय श्री राम के जयकारे लगाए। प्रभु श्री राम जी और रावण की सेना में कलाकारों की ओर से संवाद भी किया गया। लोगों में यह संदेश दिया गया कि आखिर सच्चाई की जीत होती है।
मंदिर कमेटी के प्रधान कुलवंत जोशी ने वहां के लोकल काउंसलर, एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर और खालसा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। भारतवर्ष के लोगों ने विदेश में भी अपने त्योहारों को मना कर अपनी संस्कृति को उजागर रखा।