बॉडी पेंटिंग के माध्यम से सीखने की विधा विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव : प्रो.सतीश वत्स

आयुष विश्वविद्यालय में बॉडी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित,13 टीमों ने लिया हिस्सा।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के रचना शरीर विभाग द्वारा कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में बॉडी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएएमएस प्रथम वर्ष (2024-25 बैच) के विद्यार्थियों की 13 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने मानव शरीर की सामान्य संरचना को रचनात्मक ढंग से बॉडी पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया।प्रतियोगिता में मानसी, मुद्रिका और प्रणव की टीम ने गर्दन का अग्र त्रिकोण बनाकर उसमें कैरोटिड आर्टरी, इंटरनल जगुलर वेन, वेगस नर्व और ग्रंथियों जैसी महत्वपूर्ण संरचनाओं का सुंदर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर रही निधि, लक्षिता, कीर्ति और निधि चौहान की टीम ने गर्दन की रक्त वाहिकाओं पर मॉडल तैयार कर बताया कि किस प्रकार धमनियां और शिराएं मस्तिष्क, सिर और गर्दन में रक्त का संचार करती हैं। तृतीय स्थान महक, पूजा, पारूल और निधि की टीम को मिला, जिन्होंने चेहरे की मांसपेशियों की रचना को दर्शाया और चेहरे के भावों में उनकी भूमिका समझाई। निर्णायक मंडल में प्रो. सतीश वत्स, प्रो. सचिन शर्मा और एसोसिएट प्रो. आशीष नांदल शामिल रहे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. वत्स ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को न केवल मानव शरीर की संरचना को व्यावहारिक रूप से समझने में मदद करती हैं, बल्कि उनमें रचनात्मक सोच और टीमवर्क की भावना भी विकसित करती हैं। वहीं, प्रो. सचिन शर्मा ने कहा कि बॉडी पेंटिंग के माध्यम से सीखने की यह विधा विद्यार्थियों के लिए एक नवीन अनुभव है, जिससे उन्हें पाठ्यक्रम की जटिल अवधारणाओं को याद रखना और समझना आसान हो जाता है। इस अवसर पर डॉ. संतोष शिंदे, डॉ. अक्षय दहिया, डॉ. सिमरन, डॉ. साक्षी, डॉ. प्रियंका एवं डॉ. सुमन विशेष रूप से उपस्थित रहीं।