Uncategorized
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोजपुर द्वारा मनाया गया अग्र-परिवार मिलन समारोह

(पंजाब) फिरोजपुर 12 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अगर कल संस्थापक महाप्रतापी महाराज अग्रसेन जी की 5179वीं जयंती के शुभ उपलक्ष पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फिरोजपुर द्वारा भसीन पैलेस में परिवार मिलन समारोह काव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र अग्रवाल,श्री वरिन्द्र मोहन सिंघल,श्री समीर मित्तल, श्री अनिरुद्ध गुप्ता, श्री रमन गर्ग,श्री नरेश गर्ग,श्री बृजभूषण मित्तल,श्री धर्मपाल बांसल,श्री पवन मित्तल थे।
इनके साथ ही पंजाब महिला अध्यक्ष श्रीमती सिमरन अग्रवाल,श्रीमती विभा बांसल महिला अध्यक्ष जीरा,श्री नितिन अग्रवाल अध्यक्ष बटाला,श्री नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जीरा के शुभ कर कमलों द्वारा सरपरस्त लालचंद गोयल डायरेक्टर हरीश गोयल,डायरेक्टर अशोक कुमार , प्रधान अशोक गुप्ता आदि ने ज्योति प्रज्वल करवाई।
महाराज अग्रसेन सेवा समिति फिरोजपुर शहर से भी के पदाधिकारियों ने भी पहुंच कर भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रदेश अध्यक्ष सुरिन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पूरे पंजाब में अग्रवाल समाज को इकाई को जोड़ने का काम पुरी लगन और तन्मयता से किया जा रहा है। प्रदेश द्वारा पंजाब स्तरीय जयंती 5 अक्टूबर 2025 रविवार को आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर में बड़ी धूमधाम से बनाई गई और उनके द्वारा फिरोजपुर की पूरी टीम की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
प्रदेश के वरिष्ठ उप-प्रधान श्री हरीश गोयल द्वारा बताया गया अग्र समाज की एकजुटता और अग्रवाल समाज की उन्नति के हर संभव प्रयास फिरोजपुर टीम द्वारा किए जा रहे है और उनके द्वारा फिरोजपुर अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी और उनकी समस्त कार्यकारिणी टीम की भी काफी प्रशंसा की गई। प्रधान अशोक गुप्ता जी द्वारा कार्यक्रम में कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुख्य अतिथि अग्रबंधुओ,उनके परिवारों और सभी पत्रकारों भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया। महासचिव विशाल गुप्ता द्वारा सम्मेलन द्वारा किए गए सभी प्रकल्पों की विस्तार पूर्वक रिपोर्ट पेश की गई और साथ ही बताया गया कि इस कार्यक्रम में लगभग 1100 से भी अधिक अग्रवाल बंधुओ ने उपस्थित होकर अग्र समाज की एकता का प्रतीक दिया है और इस कार्यक्रम को निश्चित ही सफल बनाने के लिए कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता,प्रोजेक्ट इंचार्ज सुशील गुप्ता, सह -प्रोजेक्ट इंचार्ज अनिल अग्रवाल,पवन कांसल,अविनाश गुप्ता ,अश्विनी गर्ग,अनुज गोयल,पंकज गुप्ता,बालकृष्ण गोयल,राजेश मंगल और साथ ही समस्त कार्यकारणी सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
फिरोजपुर महिला सरपरस्त सविता गोयल,अध्यक्ष अनु गर्ग,सचिव रितिका गोयल,कोषाध्यक्ष उर्मिल गोयल, कोमल कांसल,साक्षी अग्रवाल,शायना गोयल,मेघा गुप्ता,रेनू गर्ग,भावना गर्ग,कभी भरपूर सहयोग रहा है। प्रिंसिपल नीरू गुप्ता और प्रिंसिपल आमना गुप्ता ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मंच संचालन की सबसे अहम भूमिका श्री गगन अग्रवाल और श्रीमती रितिका गोयल द्वारा बहुत ही तन्मयता और निष्ठा से निभाई गई जिसमें उनके द्वारा ही संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन और अतुल्यनीय संचालन किया गया। उन्हीं के निरीक्षण के अधीन कुमारी दित्या गुप्ता,तनीषा गुप्ता,सानवी गोयल,नायरा गुप्ता प्रीधी,सानवी गोयल,भावी गुप्ता द्वारा धार्मिक और संस्कृत नृत्य और भरतनाट्यम आदि पेश किए गए। डी.ए.वी. गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीरु गुप्ता के सहयोग से गणेश वंदना,महाराज अग्रसेन जी का गीत एवं सभी के आकर्षण का केंद्र गिद्दा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी बच्चों को उनकी बुद्ध अद्भुत प्रस्तुति के लिए उपस्थित गणमान्य अग्र बंधुओं द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। प्रेस क्लब के उपस्थित सभी पत्रकार भाइयों द्वारा स्वदेशी सामान अपने और भारतवर्ष को बचाने की अपील भी की गई। और साथी पत्रकारों भाइयों को भी सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए साथ ही प्रवीण सिंगला,विजय गुप्ता,गोविंद राम अग्रवाल,ललित मोहन गोयल,अनूप मित्तल,नंदकिशोर गूगन,अनिल जिंदल,राहुल छारिया,राकेश अग्रवाल, सुनील जैन, गगन अग्रवाल,अशोक गर्ग , मनदीप अग्रवाल,मनमोहन गुप्ता,मनीष गोयल,विपिन गर्ग,दीपक अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,मयंक मित्तल आर.पी.गोयल,बृजभूषण गोयल,संजय गर्ग,अनिल गुप्ता,दीपक अग्रवाल,नरेंद्र गोयल,संदीप अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर बांसल, पवन गुप्ता, मंगतराम मित्तल,विशाल जैन,दिनेश अग्रवाल,देवेंद्र गोयल,निपुण बांसल,प्रमोद अग्रवाल,गोविंद राम गोयल आदि भी सहपरिवार उपस्थित रहे।