Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़
15 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की होगी समीक्षा बैठक

कोरिया 14 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, रायपुर के अध्यक्ष श्री आर.एस. विश्वकर्मा (आईएएस से.नि.), (कैबिनेट मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में आयोग के सदस्य श्री नीलांबर नायक, श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री बलदाऊ राम साहू, श्री हरिशंकर यादव, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा एवं श्री कृष्णा गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी तथा जनगणना संबंधी डाटा प्रविष्टि की समीक्षा की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों को जिले का संक्षिप्त विवरण एवं योजनाओं की जानकारी सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।