राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनिपला में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विकसित भारत बिल्डेथोन कार्यक्रम का किया आयोजन

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 14 अक्टूबर : जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों में नवाचार, अनुसंधान और समस्या समाधान की भावना विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनिपला में विकसित भारत बिल्डेथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अहम पहलू यह है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभागिता की है।

जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि बिल्डथॉन का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उन्हें सृजनात्मक सोच, व्यावहारिक शिक्षा और देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी ने स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर अपने अभिनव विचार और मॉडल प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने मॉडल और विचारों का प्रस्तुतीकरण किया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लाइव इंटरैक्शन के माध्यम से बिल्डेथोन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे एक-दूसरे के विचारों से जुड़े तथा शिक्षा मंत्री के द्वारा तीन विभिन्न विद्यालयों के छात्रों से संवाद को ऑनलाइन सुना और देखा। इस कार्यक्रम में बिल्डेथोन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के विचारों का मूल्यांकन नवाचार, व्यवहारिकता, उपयोगिता और सामाजिक प्रभाव के आधार पर किया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 10, राज्य स्तर पर 100 और जिला स्तर पर 1000 विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि दी जाएगी तथा साथ ही चयनित नवाचारों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विकसित करने का अवसर भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिल्डथॉन में सभी स्कूलों को भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह पहल विद्यार्थियों को सीखो और करके दिखाओ की दिशा में आगे बढ़ाने का अवसर देगी। इससे वे भविष्य के वैज्ञानिक, तकनीकी नवाचारक और उद्यमी बन सकेंगे। बिल्डथॉन न केवल शिक्षा प्रणाली को प्रयोगात्मक बनाएगा बल्कि आने वाले वर्षों में विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करेगा।
इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा इंदु कौशिक, कार्यक्रम अधिकारी सोनाली, खंड शिक्षा अधिकारी अपर्णा, प्रधानाचार्या किरण बाला, प्रधानाचार्य रमेश सैनी प्रधानाचार्य बंसी लाल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ तरसेम कौशिक, सहायक परियोजना समन्वयक सतबीर कौशिक और क्रांति चावला उपस्थित रहे।