एम् – पैक्स की सदस्यता लेने वाले किसानों को सरकार द्वारा यूरिया , डीएपी , बीज में वरियता , कम ब्याज पर बैंक ऋण और अन्य कृषि संसाधनों की उपलब्धता रहती है- लक्ष्मण मौर्य

बिलरियागंज। क्षेत्र के नगवांमैदो और बुढ़ावेहिसामुद्दीनपुर गाँव में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहकारिता बिभाग द्वारा पुरे प्रदेश में चलाये जा रहे एम् – पैक्स सदस्यता महाअभियान को लेकर जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें किसानों को बड़ी संख्या में सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण मौर्य (चेयरमैन जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ ) ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कहा की सरकार किसानो आय बढ़ाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एम् – पैक्स की सदस्यता लेने वाले किसानों को सरकार द्वारा यूरिया , डीएपी , बीज में वरियता , कम ब्याज पर बैंक ऋण और अन्य कृषि संसाधनों की उपलब्धता रहती है। इस अवसर सहकारी बैंक महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सहायक बिकास अधिकारी सदानन्द पाण्डेय, सभापति उमाप्रकाश पाण्डेय , प्रबन्धक सूर्यप्रकाश यादव ,आशुतोष मिश्र , शैलेन्द्र तिवारी , दीपक मिश्र,श्रीकान्त मौर्य, शशांक शेखरमणि त्रिपाठी, सुनील चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।