भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने मनाई स्वदेशी दीपावली

प्रदेशभर से आए मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 15 अक्तूबर : दीपावली का पर्व त्यौहार हमें नकारात्मकता और अज्ञानता को दूर कर आंतरिक प्रकाश, सकारात्मकता और ज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही, यह परिवार और समुदाय को एक साथ लाती है और साझा करने, कृतज्ञता और एकता का प्रतीक है। यह विचार हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण के चेयरमैन डा. आर.सी. मिश्र ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा संचालित मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियो द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार सुभाष सुधा ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा हरियाणा के पत्रकारों के हितो मे किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिवाली रोशनी, जीत और समृद्धि का पर्व है, जिसे अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान राम की रावण पर जीत के बाद अयोध्या वापसी, भगवान कृष्ण द्वारा राक्षस नरकासुर के वध, धन की देवी लक्ष्मी की पूजा और भगवान महावीर के निर्वाण से जुड़ा है। दीपावली अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का संदेश देती है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार के मीडिया एडवाइजर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रकाश पर्व के रूप में यह हमारी संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि आदेश मेडिकल कॉलेज के एमडी डा. एच.एस. गिल ने कहा कि दीपावली का प्रकाश पर्व के रूप में यह हमारी संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता लाडवा, अग्रवाल वैश्य महापंचायत के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, डीआईपीआरओ नरेंद्र सिंह, एआईपीआरओ बलवान शर्मा, सीएम के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर तुषार सैनी, सांसद नवीन जिंदल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह, सांसद के मीडिया प्रभारी राजकुमार सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजविंद्र चंदी, वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषभ वत्स ने बतौर अति विशिष्ट अतिथि संबोधित किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। इस अवसर पर मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।