उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘संसदीय अध्ययन समिति‘‘ की बरेली व बदायूं जनपद समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘संसदीय अध्ययन समिति‘‘ की बरेली व बदायूं जनपद समीक्षा बैठक आज मा0 सभापति किरण पाल कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
समिति द्वारा वर्ष 2022 से 2025 तक मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन अथवा आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु कितने पत्र प्रेषित किए गए एवं उन पत्रों के अनुपालन में क्या कार्यवाही हुई। उक्त से सम्बंधित समिति द्वारा विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में समिति द्वारा जनपद बदायूं में ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, आबकारी, पशुपालन, गन्ना, बेसिक शिक्षा, पर्यावरण, सहकारिता, दुग्ध विकास विभागों में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित किए गए पत्रों के अनुपालन सम्बन्धी समीक्षा की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम बदायूं जनपद की समीक्षा की गयी और निर्देश दिए गए कि मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों के क्रम में क्या कार्यवाही हुई है, समस्या का निस्तारण हो गया है या नहीं, कृत कार्यवाही से सम्बंधित मा0 जनप्रतिनिधियों को लिखित रुप से अवगत कराया जाए यदि नियमानुसार कार्य नहीं हो सकता है तो उसे भी लिखित रुप से अवगत कराया जाए।
बैठक में ग्राम्य विकास विभाग में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित 09 पत्रों तथा तत्क्रम में हुई कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी की गयी। जिसके अन्तर्गत मा0 राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर जी द्वारा ग्राम पंचायत आमगांव विकास खण्ड जगत में मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र निराश्रित विधवाओं को आवास दिलाए जाने हेतु भेजे गए पत्र के क्रम में अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत आमगांव में 05 लाभार्थी पात्र पाए गए, जिनका पात्रता के आधार पर चयन कर आवास की किश्तें लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है।
बैठक में समीक्षा के दौरान समिति द्वारा नलकूपों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी , जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बदायूं में 1214 नलकूप हैं, जिनमें से 01 या 02 प्रतिशत आमतौर पर खराब रहते हैं, जिस पर उन्हें समिति द्वारा सही कराने के निर्देश दिए गए, जिससे कृषकों को असुविधा ना हो।
बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के प्रकरणों में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण आख्या के साथ एक माह में समिति को अवगत कराएं। बैठक में समिति द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में उपलब्ध फर्नीचर संबंधी जानकारी ली गयी, जिस पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बिड खोली गयी है, 79 विद्यालयों में शीघ्र फर्नीचर आ जाएगा, अवशेष 535 विद्यालयों में पहले से फर्नीचर उपलब्ध है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं को निर्देश दिए गए कि प्राप्त सभी पत्रों का ससमय निस्तारण से मा0 जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में पाया कि खाद्य एवं रसद विभाग में 20 पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 17 का निस्तारण हो चुका है, जिस पर समिति द्वारा कराए गए निस्तारणों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समिति द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बदायूं में दो चीनी मिले हैं, एक कॉपरेटिव चीनी मिल जिसके द्वारा गन्ना मूल्य का शतप्रतिशत भुगतान करा दिया गया है। दूसरी बिसौली में स्थित प्राइवेट चीनी मिल जिस पर गन्ना किसानों का 26 करोड़ रुपए का भुगतान लम्बित है।
बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि मा0 जनप्रतिनिधि बीएल वर्मा के पत्र के अनुपालन में विकास खण्ड उसावां के हरेंडी स्थित गोवंश आश्रय स्थल के संचालन हेतु मंगलनाथ गौरक्षा समिति को नामित कर दिया गया है। समिति द्वारा जानकारी ली गयी कि जनपद में कितने गौआश्रय स्थल हैं, जिस पर सम्बंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 317 गौशाला हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा गायों के साथ-साथ नंदियों का संरक्षण कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में समिति द्वारा जनपद बरेली के राजस्व, ग्राम विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायतीराज, जिला पंचायत, सिंचाई एवं जल संसाधन, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय/ग्रामीण), माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पशुपालन, सहकारिता विभाग की समीक्षा करी।
बैठक में अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी कार्यालय में कुल 49 प्रकरण प्राप्त हुए थे और कृत कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है।
बैठक में केन्द्रीय करागार में भेजे गए पत्रों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा पूछा गया कि मिलाई के लिए जनप्रतिनिधियों के कितने पत्र आते हैं, जिस पर अवगत कराया गया कि अब ऑनलाइन मुलाकात की व्यवस्था हो गयी है।
बैठक में मा0 एमएलसी बहोरन लाल मौर्य द्वारा वक्फ की जमीन पर अवैध निर्माण व उस पर किराया वसूलने आदि के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही कराए जाने इसके साथ ही ग्राम सिरसा बिछुरिया में राशन दुकान सम्बन्धी समस्याओं का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अवगत कराया गया कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग में 27 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से कुछ कार्य हो गए हैं और कुछ को कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है।
बैठक में अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खोदी गयी सड़कों का 75 प्रतिशत रेस्टोरेशन किया गया है, फण्ड प्राप्त होने के साथ ही अवशेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा।
बैठक में अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग के 21 प्रकरण प्राप्त हुए, जिस पर कृत कार्य से सम्पूर्ण आख्या सहित एक माह में समिति को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा जनपद में गौआश्रय स्थलों के रख-रखाव सम्बन्धी जानकारी ली गयी, जिस पर सम्बंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 113 गौशालाएं संचालित हैं। समिति द्वारा निर्देश दिए गए कि गायों के साथ-साथ नदियों को भी संरक्षण किया जाए।
बैठक में समिति द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि बहेड़ी गन्ना मिला का 146 करोड़ रुपए व नवाबगंज गन्ना मिल का 58 करोड़ रुपए लम्बित है, जिस पर आरसी जारी कर दी गयी है और एफआईआर भी दर्ज है।
बैठक में समिति के सभापति द्वारा चिंता व्यक्त की गयी कि ऑनलाइन सट्टे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है इससे नयी पीढ़ी को बचाना बहुत जरूरी है, इस पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, हंसराज विश्वकर्मा, अनु सचिव विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदक अर्चित बाजपेयी, अपर निजी सचिव विकास यादव, अधिकारियों में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बदायूं ब्रजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं, मुख्य विकास अधिकारी बरेली/बदायूं, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली मानुष पारीक, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) बरेली संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली डॉ0 विश्राम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।