देवी प्रतिमा को लेकर निकले जिसके साथ घण्टा गड़ियाल, बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गयाष

बिलरियागंज। स्थानीय नगर पालिका में दीपावली के पावन पर्व पर बाजार में स्थापित माता लक्ष्मी – गणेश की प्रतिमा का बिसर्जन बुद्धवार की शाम को बड़े ही धूम – धाम से किया गया। जिसमें बाजार के लोग नये चौक से देवी प्रतिमा को लेकर निकले जिसके साथ घण्टा गड़ियाल, बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही बाजार और क्षेत्र के लोग मता का जयकारा लगाते हुये चल रहे थे, पुराना चौक , बाजार खास, कासिमगंज , नसीरपुर और जैगहाँ बाजार से होते हुये तमसा नदी के तट पर माता की प्रतिमा का बिसर्जन किया गया। विजेता शुभ मंगल स्टार शिवनगर कान्दू टोला वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे पूरी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर मनोज गुप्ता ,मनीष गौड़, अमित चौरसिया , अमित मोदनवाल, पवन गुप्ता, विनोद मद्देशिया , अनिल मोदनवाल, राजकुमार जायसवाल ,आदि लोग उपस्थित रहे।




