आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती में धांधली करने का अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप


आजमगढ़। जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक पर आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में शासनादेशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
शिकायत के अनुसार, मेरिट की अनदेखी करते हुए रिश्वत के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस संबंध में जिला अधिकारी आजमगढ़ को भी शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद अनियमितताओं पर रोक नहीं लगी।
जब अभ्यर्थियों ने पत्रकारों के साथ मिलकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान उन्हें अपना मोबाइल भी खोलना पड़ा, फिर भी वे सवालों का सही उत्तर नहीं दे पाए।
पत्रकारों द्वारा जब बयान मांगा गया, तो राजीव पाठक मीडिया के सवालों से बचते हुए मौके से निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम से नाराज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।




