खाद के लिए समितियों पर धक्के खा रहे हैं किसान : वीरेश शर्मा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने ए आर कोऑपरेटिव श्री गणेश गुप्ता से फोन पर वार्ता की कहा की जनपद के अधिकारी कहते हैं सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा मे खाद हैं यदि खाद पर्याप्त मात्रा में है ,तो किसानों को सुबह से शाम तक लाइन लगाकर बैठने की जरूरत नही है । तथा किसान को अपनी फसल बौने के लिए DAP/ NPK की जरूरत है। और किसानों को इस समय पीली सरसों, गन्ना, मटर, गेहूँ की फसल को उगाने के लिए खाद की जरूरत है l लेकिन किसान को धक्के खाने पड़ रहे हैं l यह निंदनीय है जिला प्रशासन सभी समितियों पर खाद भेजे और उसको संबंधित अधिकारी को वितरित करने के लिए अवश्य भेजें । यदि किसानों ने फसल की तरफ से रुख बदल लिया, तो देश के सामने समस्या खड़ी होगी। इस लिए सभी अधिकारीयों को किसानों की समस्या को प्राथमिकता देनी चाहिए l



