अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन ने समाज सेवक सरदार बलविंदर सिंह को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाया

अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन ने समाज सेवक सरदार बलविंदर सिंह को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाया
: नरेश शर्मा
अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के राष्ट्रीय चेयरमैन बालीवुड सिंगर श्री शंकर साहनी, वाइस चेयरमैन पूर्व पंजाब सरकार मंत्री श्री रमन भल्ला, वाइस चेयरमैन फिल्म स्टार अरमान ताहिल , वाइस चेयरमैन युवा नेता भाजपा दीपक तंवर वाल्मीकि, वाइस चेयरमैन सिंगर महिन्द्र माही और राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान असद जी के नेतृत्व मे अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन पूरे भारत मे एक बहुत बड़े समूह के रूप मे उभर रहा है जो सही और सच्चाई का साथ देकर अन्यायियों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला समूह साबित हो रहा है जिसके मद्देनजर भारत के हर राज्य में बड़ी संख्या मे सदस्य जुड़े हुए हैं और बन भी रहे है
जिसके तहत आज अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के पंजाब महासचिव सुखविंदर सिंह और पंजाब सचिव रमन तंगरालीयां के नेतृत्व मे दिल्ली से पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव नरेश शर्मा ने प्रख्यात समाजसेवी, बुद्धिजीवी सरदार बलविंदर सिंह और अन्य लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही समाज सेवा को देखते हुए बलविंदर सिंह को अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के पंजाब प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर नवनियुक्त पंजाब अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हाईकमान, पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यह सम्मान दिया है उन्होंने कहा कि मुझे यो जिम्मेदारी दी गई है उसे हर हाल मे निभाऊंगा और पंजाब टीम के महासचिव सुखविंदर सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप शर्मा, महासचिव अरविंदर सिंह रुबी, सचिव रमन तंगरालीयां, सचिव शाम लाल, सचिव सोनू कुमार और पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष और राष्ट्रीय कमेटी पदाधिकारियों को धन्यवाद किया




