पावन कार्तिक मास के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा पर हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) के घर प्रभातफेरी संपन्न हुई

पावन कार्तिक मास के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा पर हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) के घर प्रभातफेरी संपन्न हुई।
फिरोजपुर 5 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पावन कार्तिक मास के अंतिम दिन हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) के घर प्रभातफेरी संपन्न हुई। श्री हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) ने अपने घर बड़ी श्रद्धा भाव से अमृतवेला सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, राजेश वासुदेवा, अजय मोंगा, हरि ओम शर्मा, सक्षम बजाज, करुण मोंगा और अजय ग्रोवर ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 32वीं प्रभातफेरी निकाली। ओबरॉय परिवार में पूरा भक्तिमय माहौल था। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन दान-स्नान करने वालों पर भगवान की विशेष कृपा रहती है. कार्तिक पूर्णिमा पर ही देव दिवाली का भी पर्व मनाया जाता है. ऐसा कहते हैं कि देव दिवाली पर देव लेक से देवी-देवता धरती पर दिवाली मनाने काशी के घाट आते हैं. इस लक्ष्मी नारायण और भगवान शिव की पूजा का भी विधान है. ।
इस अवसर पर कविता ओबरॉय, मनीष ओबरॉय, दीक्षा ओबरॉय, हिमांश ओबरॉय, शिवम ओबरॉय, राजू ओबरॉय, संजीव हांडा, राधिका पूजा हांडा, मानव मंथन ल, अश्वनी शर्मा, अमिता विकास मिगलानी, बिंदिया, धवन फैमिली, प्रदीप चानना, पुरूषोतम चावला, महंत शिवराम दास, लोकेश तलवार, मनोज गक्खड़, प्रवेश कुमार, राजेश बजाज, सुनीता कटारिया, गीता बबूटा, अरुणा तलवार, संगीता चावला, रजनी पुरी जीरा, और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




