प्रेमी ने प्रेमिका की उड़ा दी बांके से गर्दन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में शादीशुदा प्रेमिका की उसके ही प्रेमी ने बांके से गर्दन उड़ा दी है। दो बच्चों की माँ पति को छोड़कर प्रेमी के साथ
इश्क में गिरफ्तार थी। विवाहिता को अपने प्रेमी से मिलने में दिक्कत न हो इसके लिए वह पति से लड़कर मायके में रह रही थी। मृतका के परिजनों ने उसके पति को ही नामज़द किया था लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दूध का दूध पानी का पानी करते हुए असली क़ातिल उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया मामला। मामला बछरांवा थाना इलाके के शेखपुर समोधा गांव के बाहर का है। यहाँ कल सुबह ग्रामीणों ने लगभग 30 वर्षीय महिला का शव पड़े देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान शेखपुर समोधा की रहने वाली सोनी के तौर पर हुई। सोनी का पास में ही स्थित इचौली गांव में वही के रहने वाले गुरु प्रसाद से हुआ था। सोनी और गुरु के दो बच्चे हैं। गुरु प्रसाद अक्सर मज़दूरी करने बाहर भी जाता था। इस दौरान काफी पहले पास मे खाले गांव निवासी राजू पासी और सोनी के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। सोनी के पति को यह पता चला तो उसने विरोध शुरू किया। सोनी ने प्रेमी से निर्बाध तौर पर मिलने का रास्ता निकालते हुए वह लड़ झगड़ कर मायके में रहने लगी। दोनों के अवैध संबंधों में सोनी के मायके वाले भी मूक समर्थक बने थे। तीन दिन पहले सोनी घर से गायब हुई तो मायके वालों ने पति गुरुप्रसाद पर गायब करने का आरोप लगाया था। कल शव मिलने पर मायके वालों ने गुरुप्रसाद को नामज़द कर दिया। उधर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन खंगाला तो मामला कुछ और ही सामने आया। दरअसल सोनी का प्रेमी राजू पासी उस पर विवाह का दबाव बना रहा था। लेकिन सोनी मौज मस्ती के लिए राजू से जुड़ी रहना चाहती थी जबकि अपने पति को उसका छोड़ने का इरादा बिलकुल नहीं था। इस बात से राजू पासी नाराज़ था और उसे शक था कि उसके और लोगों से भी अवैध सम्बन्ध हैं। राजू पासी ने तीन दिन पहले बाजार से तीस रुपये का एक बांका खरीदा और और उसी से हत्या कर शव को खांयी में डाल दिया। शिनाख्त छिपाने के लिए उसने सिर को धड़ से अलग किया और इसे पास ही फेक दिया। पुलिस ने आला क़त्ल बरामद करते हुए आरोपी प्रेमी राजू पासी को जेल भेज दिया हैं।




