मुनीश मोंगा ने अमृतवेला सोसाइटी से अपने घर भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली

मुनीश मोंगा ने अमृतवेला सोसाइटी से अपने घर भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली।
मानसिक धार्मिक यात्रा” एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति को आंतरिक शुद्धता और शांति की ओर ले जाती: सचिन नारंग
(पंजाब)फिरोजपुर 06 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मुनीश मोंगा ने अपने बेटे अभिनव मोंगा के जन्मदिन घर बड़ी श्रद्धा भाव से अमृतवेला सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवा कर बेटे का जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया। सचिन नारंग, साजन वर्मा, मनमोहन स्याल और ऋतु आनंद ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने प्रभातफेरी निकाली। मोंगा परिवार में पूरा भक्तिमय माहौल था। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि मानसिक धार्मिक यात्रा” एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति को आंतरिक शुद्धता और शांति की ओर ले जाती है। यह सिर्फ एक तीर्थयात्रा नहीं है, बल्कि इसमें आत्म-चिंतन, भक्ति, सेवा और त्याग के माध्यम से आध्यात्मिक और मानसिक विकास शामिल है। मानसिक यात्रा करने से व्यक्ति को शारीरिक यात्रा जितना ही फल मिलता है। यह यात्रा भौतिक से परे है और इसका उद्देश्य व्यक्ति के मन को भौतिकवादी चिंताओं से दूर ले जाकर आंतरिक शुद्धि और शांति प्रदान करना है। ।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार मोंगा, कांता रानी, साहिल मोंगा, हिना मोंगा , बलदेव राज उप्पल प्रदीप चानना, पुरूषोतम चावला संजीव हांडा, महंत शिवराम दास, लोकेश तलवाड़, मनोज गक्खड़, प्रवेश कुमार, राजेश बजाज, सुनीता कटारिया, गीता बबूटा, अरुणा तलवाड़, और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




