शिब्ली नेशनल कॉलेज में इंटर फैकल्टी क्रिकेट ट्रायल का आयोजन

आगामी शिब्ली डे के उपलक्ष्य में शिब्ली नेशनल कॉलेज में चल रहे शिब्ली पखवाड़ा के पाँचवें दिन इंटर फैकल्टी क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. ज़ुबैर अहमद एवं खेल सचिव डॉ. आसिम खान की देखरेख में संपन्न हुआ। ट्रायल के दौरान चयनकर्ताओं की भूमिका में महाविद्यालय के शिक्षक श्री कलीम अहमद, प्रो. शफकत अलाउद्दीन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं डॉ. जावेद अहमद उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री जयनाथ सिंह जी ने फीता काटकर तथा बल्लेबाजी कर ट्रायल की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिब्ली कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी सदैव अग्रणी रहा है। यहाँ के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। हमारा प्रयास है कि भविष्य में भी खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ निरंतर आयोजित होती रहें।
ट्रायल के अंतर्गत चार टीमों का गठन किया गया — आर्ट्स फैकल्टी टीम, साइंस फैकल्टी टीम, एजुकेशन फैकल्टी टीम एवं कॉमर्स फैकल्टी टीम। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. एहतेशामुल हक, डॉ. ज़फ़र आलम, डॉ. हयात अहमद, श्री नसीम अहमद सहित अनेक शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।




