फते बहादुर दलित और मुसलमान का सच्चा हितैसी है: ओवैसी

फते बहादुर दलित और मुसलमान का सच्चा हितैसी है: ओवैसी
फोटो।
अजय कुमार
रोहतास (बिहार)। तेजस्वी यादव कभी भी दलितो और मुसलमानो का रहनुमाई नहीं हो सकता है। यह सिर्फ वोट बैंक बनकर इन्हें अपने साथ रखना चाहता है और जब हक और हिस्सेदारी की बात आती है तो भाग जाता है। उक्त बातें एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अवसरूद्दीन ओवैसी ने डेहरी की जनता से अपील करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर दलित और मुसलमान का सच्चा हितैसी है और हमेशा उनके विकास के लिए प्रयासरत रहने वाला व्यक्ति है । इन्हे जीता कर विधानसभा भेजने का कार्य कीजिए। डेहरी विधानसभा क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में संचार माध्यमों से जनता से संवाद स्थापित किया और अपील किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार के मुसलमान की स्थिति चिंताजनक है पूरे मगध और शाहाबाद में एक भी पसमांदा को राजद ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। हम पूछना चाहते हैं की क्या इस क्षेत्र के मुसलमान को अपना अधिकार प्राप्त करने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के दलित और मुसलमान एक मंच पर आकर सत्ता में बैठे लोगों से अपना भागिदारी मांग रहे हैं । बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार दिया है अगर हमारी हक और अधिकार को कोई दूसरा छीनने का प्रयास किया तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।




