Uncategorized
वार्डन पोस्ट राजेन्द्र नगर की माह नवंबर माह की मासिक बैठक हुई संपन्न

वार्डन पोस्ट राजेन्द्र नगर की माह नवंबर माह की मासिक बैठक हुई संपन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह नवंबर की मासिक बैठक का आयोजन डिप्टी डिविजन वार्डन R कवलजीत सिंह के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में हुआ।
बैठक में राजेंद्र नगर पोस्ट के पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी सेक्टर वार्डन श्रीमती अनुराधा शर्मा, पुनीत अग्रवाल ,सुशांत पांडे , रवीश कौशिक, संदीप सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, राजीव कुमार शुक्ला , विष्णु अग्रवाल ,शिवम अग्रवाल , कमलेश, कुशल पाल सिंह , ब्रह्मानंद भारती आदि ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया।




