भारत के लिए गोल्ड मैडल, एशियन चैम्पियनशिप में हुआ देव मौर्य का सलेक्शन

भारत के लिए गोल्ड मैडल, एशियन चैम्पियनशिप में हुआ देव मौर्य का सलेक्शन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज सेंथल नेपाल में होने वाली इंडो नेपाल इंटरनेशनल ऐथलेटिक्स चौम्पियनशिप 2025 में एसजीएडीएफ फेडरेशन की तरफ से खेल कर भारत की ओर से 1500 मीटर की रेस में बरेली जिले की सेंथल नगर पंचायत के देव मौर्य ने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतकर नगर तहसील एवं जिले का नाम रोशन किया, और एशियन चौम्पियनशिप 2026 में सलेक्शन हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कम्बर एजाज शानू, डॉ. लेखराज मौर्य, डॉ. आर.बी. लाल मौर्य, झम्मन लाल मौर्य, गेंदनलाल मौर्य, ललित मौर्य, अनिल मौर्य, देवेन्द्र मौर्य, होतेलाल मौर्य, हरिशंकर मौर्य, मुनीश मौर्य, मंगलीराम मौर्य, सेवाराम मौर्य, मदनलाल मौर्य, अविनाश मिश्रा, घनश्याम दास शर्मा, उमाकांत जोशी,
आशीष देवल, अनुभव शर्मा, अनुपम पंडित आदि ने बधाई दी।




