संस्कृत की छात्रा को मिला ओलंपियाड में स्वर्ण पदक

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 10 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज के संस्कृत विभाग के अनेक विद्यार्थियों ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन संस्कृत ओलंपिकयाड में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि यह ओलंपियाड राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था और इसमें देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
आईआईएचएस के संस्कृत विभाग की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता कान्दिल ने इस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक एवं प्रथम स्थान का प्रमाणपत्र तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा कनिका कान्दिल ने रजक पदक एवं द्वितीय स्थान का प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
संस्थान की प्राचार्या प्रो. रीटा ने संस्कृत विभाग एवं छात्राओं को इस विशेष गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभागाध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र ने बताया कि विभाग में छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के विशिष्ट आयोजनों के लिए सदैव को साहित्य किया जाता है एवं उनका मार्गदर्शन भी किया जाता है। विभाग के छात्र श्लोकोच्चारण एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी सदैव उच्चतम स्थान प्राप्त करते रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. पूनम, प्रो. कुसुमलता एवं डॉ मंजु नरवाल उपस्थित रहे।




