जल संस्थान की लापरवाही से महीनों से बह रहा है पानी

उत्तराखंड देहरादून
जल संस्थान की लापरवाही से महीनों से बह रहा है पानी,
सागर मलिक
बंजारावाला और मोथरावाला रोड पर बह रहा है पानी
मुख्यमंत्री पोर्टल पर ‘निस्तारित’ दिखाकर अधिकारियों ने दी गलत जानकारी
देहरादून। मोथरावाला रोड स्थित पशुधन कार्यालय के निकट सड़क पर पिछले कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है। सड़क के एक ओर मंदिर और दूसरी ओर बैंक होने के कारण श्रद्धालुओं और राहगीरों पर वाहनों से उछलकर पानी गिरता है। इसके बावजूद गढ़वाल जल संस्थान की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
इसी तरह पिछले कई महीनों से बंजारावाला के कलम विहार रावत जी की दुकान के सामने पानी बह रहा है, सभी सीनियर अधिकारियों की जानकारी में होते हुए भी ये लिकिज बंद नहीं हुई है आज तक,
स्थानीय निवासी प्रमोद रंजन कुकरेती ने 5 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या CMHL-112025-2-884551 दर्ज की थी। लेकिन अगले ही दिन संस्थान ने पोर्टल पर यह लिख दिया कि “समस्या का समाधान कर दिया गया है और पेयजल आपूर्ति सुचारु है।” जबकि वास्तविक समस्या सड़क पर बहते पानी की थी, न कि पेयजल वितरण की। इसी तरह स्थानीय निवासी सागर मलिक रावत जी, श्री जगत सिंह भंडारी जी ने बार बार विभाग को सूचित किया, पर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर बच रहे हैं अधिकारी,
कुकरेती ने इस पर 7 नवंबर को असंतोष दर्ज कराया, जिसके बाद 10 नवंबर को विभाग ने यह कहकर जिम्मेदारी टाल दी कि “लाइन ADB द्वारा तोड़ी गई है, उसे ठीक कराया जाएगा।” स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी पोर्टल पर गलत जानकारी देकर मुख्यमंत्री को भ्रमित कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल संस्थान के संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए सड़क पर हो रहे जल रिसाव की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।




