अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को
बस्तर जिले के 60 परीक्षा केंद्रों में 15 हजार 908 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जगदलपुर 14 नवंबर 2025/ जल संसाधन विभाग के अंतर्गत होने वाली अमीन भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यह महत्वपूर्ण परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा आगामी 07 दिसंबर को राज्य के 16 जिलों में आयोजित होगी, जिसमें लगभग 2 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
इस परीक्षा के आयोजन हेतु बस्तर जिले के अंतर्गत 60 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 15,908 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापम ने कुछ कड़े और अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लें। परीक्षा दिवस पर अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पहले पहुँचना होगा, ताकि उनकी व्यवस्थित फ्रिस्किंग और फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है, इसलिए यह अनिवार्य है कि सभी अभ्यर्थी ध्यान दें कि केंद्र का मुख्य द्वार ठीक 11.30 बजे बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के लिए वेशभूषा संबंधी नियम अत्यंत सख्त हैं। अभ्यर्थियों को केवल हल्के रंग के और आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति है। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून और बैंगनी रंग के कपड़े या पूरी बांह वाले कपड़े पूरी तरह से वर्जित होंगे। सुरक्षा जांच के दौरान स्वेटर पहनकर आने पर उसे उतारकर जांच करवानी होगी। इसके अलावा परीक्षा हॉल में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि जैसी सामग्री ले जाना सख्त मना है। अभ्यर्थियों को अपने साथ केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन लेकर आना होगा। व्यापमं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता पाया गया, तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और उसकी अभ्यर्थिता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी। सभी परीक्षार्थियों के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।



