विद्या भारती हरियाणा एवं हिंदू शिक्षा समिति के तत्वाधान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : विद्या भारती हरियाणा एवं हिन्दू शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अमीन मार्ग स्थित गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह लक्ष्य 2025 आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सैसन्स पेपर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक प्रदीप सैनी, हेल्थ एंड फिटनेस कोच कुरुक्षेत्र के दीपक खन्ना विशिष्टअतिथि, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा जी मुख्य वक्ता तथा सेवानिवृत्त आई. ए. एस महावीर कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वार्षिक उत्सव का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत – विविधता में एकता का सुंदर संदेश रहा। समारोह में विद्या भारती के सह संगठन मंत्री बाल किशन, उपाध्यक्ष चेत राम शर्मा, रामकुमार,नरेश,सुरेश जोशी,बलबीर यादव, रमेश गुलाटी, धीरज कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, विकास गाबा,डॉ. देवेन्द्र अरोड़ा, कृष्ण पांचाल, स्वामी हरिओम दास, राजेश गोयल, डॉ. रीटा, श्रीमती निधि सच्चर, अनिल कुलश्रेष्ठ, डॉ. ममता सूद,सोम दत्त, मांगे राम, भारत भूषण,अनिल मदान, मदन मोहन छाबड़ा, सतपाल शर्मा, सुभाष, डॉ. भारतेंदु , राजेश गौड, नारायण, अखिलेश गुप्ता,अमित, देवेन भाटिया, डॉ. राज रत्न, डॉ. बलजीत चावला, हर्ष शर्मा, श्रीमती राज विज,श्रीमती चेष्ठा सलूजा,श्रीमती रितु गुलाटी, श्रीमती किरण गर्ग,श्रीमती राजकुमारी, पूर्व प्राचार्या श्रीमती सविता सूदन, पूर्व आचार्या श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती रेखा, श्रीमती शकुंतला, श्रीमती मीना गोयल, श्रीमती मीना मैहला की भी गरिमामयी उपस्थित रही।
सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की वंदना की गई।
विद्यालय कोषाध्यक्ष सुरेश सैनी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में गणेश वंदना, चांद तारे मेरी जेब में, कंधों से मिलते हैं कंधे, मेरा रंगीला पंजाब, अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले महान क्रांतिकारी विरसा मुंडा के बलिदान को दिखाती प्रस्तुति, विविधता में एकता का संदेश देता अत्यंत सुंदर सामूहिक नृत्य, राष्ट्र सेविका समिति शाखा का जीवंत रूप दिखाती प्रस्तुति, मातृ भारती द्वारा समूह गान इत्यादि मंचीय प्रस्तुतियां रही।
नारी सशक्तिकरण का आह्वान करती नुक्कड़ नाटिका जिसके द्वारा संदेश दिया गया कि नारी का वास्तविक सौंदर्य घर की चारदीवारी में नहीं अपितु उसकी शिक्षा व सफलता में निहित है।
पूर्व छात्राओं द्वारा पंजाब की लोक संस्कृति एवं विरासत को दर्शाता पंजाबी गिददा ने सभी को रोमांचित कर दिया।
मुख्य वक्ता विजय नड्डा ने बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय विद्या भारती का एक अत्यंत प्राचीन और गौरव का प्रतीक रहा है। विद्या भारती के विद्यालय विद्यार्थियों को जीवन की विशाल व विराट परिस्थितयों के लिए तैयार करते हैं। विद्या भारती एक आंदोलन है जो राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। विद्यालय छात्राओं की प्रतिभा को पहचान उन्हें निखारने का कार्य करे,उनकी सम्प्रेषण कुशलता को बढ़ाए।उन्होंने समाज के धनाडय वर्ग से इस यज्ञ में पूर्ण सहयोग देने का भी आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीप सैनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में बेटियाँ बेटों से कम नहीं हैं। वे किसी भी क्षेत्र में जायें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उचित दिशा में आगे बढ़ें तो सफलता अवश्य प्राप्त करेंगी। विद्यालय उनकी प्रतिभा को निखारे वे एक दिन आसमान को अवश्य छू लेंगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महावीर कौशिक ने अभिभावकों व आचार्यों से कहा कि अपने बच्चों की दूसरों बच्चों से कभी तुलना न करें, प्रत्येक बच्चे में अलग प्रतिभा होती है उन्हें बोलने का अवसर प्रदान करें, नवीनतम तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग सतर्कता पूर्वक करें। सभी के प्रयासों से भारत पुनः विकसित देश बन जाएगा।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुमन बाला ने विद्यालय वृत्त प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा खेल संबंधी उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम में छात्राओं को शैक्षणिक तथा खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय में अधिकतम उपस्थिति के लिए कक्षा प्रथम की गुरनीत कौर, आचार्य रश्मि, सेविका सपना, चालक भैया अमरजीत को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह कलेर, उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जांगड़ा, प्रबंधक बलबीर प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुरेश सैनी, शिक्षाविद डॉ. हरिप्रकाश शर्मा, प्रांत प्रतिनिधि संजय चौधरी, सदस्य डॉ. सौरभ त्रिखा व डॉ. राजेश अग्रवाल, महिला प्रतिनिधि श्रीमती अंजली शर्मा तथा विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुमन बाला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रबंधक बलबीर प्रकाश ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार अभिव्यक्त किया। वंदे मातरम द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।




