भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने सदैव ही पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया : सुभाष सुधा

संवाददाता – उमेश गर्ग
छाया – विना गर्ग।
25 हजार रुपये पेंशन दिलाने के लिए सीएम से करेंगे सिफारिश
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने पत्रकारों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र,16 नवंबर : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) ने सदैव ही पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया है इसलिए हरियाणा की भाजपा सरकार उनके द्वारा उठाई समस्याआें का प्रमुखता से समाधान करती रही है। यह विचार हरियाणा के राज्य मंत्री व विधायक रहे सुभाष सुधा ने नीलकंठी यात्री निवास में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभाकामनाएं देते हुए सुभाष सुधा ने कहा कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री द्वारा आज उठाई गई मांगों, पत्रकार सम्मान पेंशन को बढाकर 25 हजार रुपये करने, आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने, पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के पत्रकारों को भी प्रदेश के सभी टोल टैक्स फ्री करने, कैशेलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने और पत्रकारो के परिजनों के आयुष्मान कार्ड आदि बनाने को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखकर शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में सर्वप्रथम शुरू हुई पत्रकार सम्मान पेंशन लागू करवाने का श्रेय भी भारतीय पत्रकार कल्याण मंच को जाता है क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष करके इस मांग को प्रभावी ढंग से उठाया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की यही सोच है कि लोकतंत्र के चौथे सतम्भ को हर संभव सुविधाएं प्रमुखता से दी जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पशुधन कल्याण बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर ने पत्रकार कल्याण मंच द्वारा रखी गई सभी मांगों की दृढता से प्रौढता करते हुए कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास सरकार को करना चाहिए और इसके लिए वे पूरी पैरवी भी करेंगे। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रहे बाबूराम टाया ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों की चर्चा की और पत्रकारों से आग्रह किया कि वे उन्हें जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करे। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना गौरी और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला संयोजक चांद दत्ता ने सभी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए निष्पक्ष, निडर एवं निर्भिक होकर जन आवाज उठाने का आग्रह किया। इससे पहले भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, संरक्षक विनोद जिंदल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल, राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह, प्रदेश संयोजक सुभाष शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता तरुण वधवा व कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, करनाल जिलाध्यक्ष रोहित लामसर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन जिला सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग कुरुक्षेत्र के पूर्व अधिकारी देवराज सिरोहीवाल ने बाखूबी करते हुए सरकार द्वारा पत्रकारों को दी गई सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा सभी के समक्ष रखा। सीएम विंडो के पूर्व सदस्य प्रदीप झांब, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सौरभ चौधरी, जिला ज्यूनाइल बोर्ड के सदस्य राजेश मिर्जापुर, जिला सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग कुरुक्षेत्र के अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, सहायक अधिकारी बलराम शर्मा, पंकज ने भी बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी। मंच की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और सभी मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास बतान, मंजीत शास्त्री, जयमल सैनी, प्रियंका सैनी, बॉबी कलायत, विनोद मैहला, दीपक शर्मा ढांड, छाया शर्मा, मुकेश प्रजापत, विजय, मक्खन शर्मा, राजेश शर्मा बाबैन, अशोक बाबैन, राकेश शर्मा, सुधांशु, राजेश वधवा, परमिंद्र सिंह पाहवा, अनिल पिपली, करन ओहरी, बलबीर लाडवा, गुरदीप सिंह, कुलवंत बग्गा, संजय गर्ग, अंकित शर्मा, मुकेश प्रजापत, ज्योति खंगवाल, कमलेश धीमान, नीतू, हंसराज, करनैल सिंह, सुमन धंतौडी, प्रदीप कुमार, पृथ्वी सिंह, लाजपत सिंगला सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।




