शिब्ली नेशनल कॉलेज 18 नवम्बर को मनाएगा वार्षिक उत्सव ‘शिब्ली डे’

अल्लामा शिब्ली की याद में ‘शिब्ली डे’ का भव्य आयोजन 18 नवम्बर को

दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से हर वर्ष की भांति शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘शिब्ली डे’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक अल्लामा शिब्ली नौमानी को याद किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ महाविद्यालय परिवार द्वारा प्राचार्य प्रोफ़ेसर अफ़सर अली की देखरेख में पूर्ण कर ली गई हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता द आज़मगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अबूसाद अहमद शम्सी एवं प्रबंधक श्री अतहर रशीद खान की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
विदित हो कि विगत एक माह से महाविद्यालय में शिब्ली पखवाड़ा मनाया जा रहा था, जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, क्रिकेट टूर्नामेंट, वॉलीबॉल आदि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले, विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले एवं नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शिब्ली डे के अवसर पर मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ज़र्रार अहमद हैं तथा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न आयोजन समितियों का गठन भी प्राचार्य द्वारा किया गया है। इसकी जानकारी मीडिया टीम के प्रभारी डॉ. नवी हसन एवं सदस्य डॉ. शफ़ीउज़्ज़मा एवं डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दी।



