मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर 17 नवंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुँचे। जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री केदार कश्यप और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव भी पहुँचे। एयरपोर्ट पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप,विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर श्री संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री साय का आत्मीय स्वागत किया गया। जगदलपुर स्थित जगतू माहरा बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री श्री साय और विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री श्री कश्यप, शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव शामिल होंगे।
हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष श्री रूप सिंह मंडावी, नगर निगम सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर निगम के एमआईसी के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, आईजी श्री सुंदरराज पी., कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी ने स्वागत किया।




