हैदराबाद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग 27 नवंबर से

कोण्डागांव, 25 नवम्बर 2025/ सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) द्वारा एनएमडीसी लिमिटेड के सहयोग से कोर्स मशीन आपरेटर-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, मोल्डिंग इत्यादि कोर्सेस हेतु हैदराबाद में 6 महीने के निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन उच्च अनुभवी, विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा विभिन्न ऑडियो, वीडियो और नवीनतम तकनीक के माध्यम से संचालित की जाएगी।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यूनतम 8 वीं पास अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो उक्त प्रशिक्षण में प्रवेश ले सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह नोडल अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क भोजन और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं हितग्राहियों को कोर्स से संबंधित सामग्री जैसे यूनिफॉर्म, एप्रन, पैंट, शर्ट, सुरक्षा जूते इत्यादि प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति अपने समस्त दस्तावेज (योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण) की छायाप्रति के साथ 27 नवम्बर 2025 को जनपद पंचायत केशकाल में, 28 नवम्बर 2025 को जनपद पंचायत माकड़ी में, 29 नवम्बर 2025 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में, 01 दिसम्बर 2025 को जनपद पंचायत फरसगांव में और 02 दिसंबर को जनपद पंचायत बड़े राजपुर में समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।



