Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

नशा मुक्ति अभियान को मिली गति, जिले में 12 हजार लोगों ने ली ई-शपथ

कोटपा अधिनियम पर सख्ती के निर्देश

जगदलपुर, 26 नवम्बर 2025/ जिले में नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समन्वय समिति की मासिक बैठक बुधवार को अपर कलेक्टर  श्री सीपी बघेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी, शिक्षा, समाज कल्याण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, लाईवलीहुड कॉलेज और पुलिस विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समस्त सदस्यों से बीते माह में किए गए नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी ली गई। समीक्षा में यह सामने आया कि नशा मुक्ति के संबंध में चलाए जा रहे ई-शपथ अभियान को जिले में बड़ी सफलता मिली है, जिसके तहत अब तक लगभग 12 हजार लोगों ने नशा से दूर रहने की शपथ ली है।
     इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपर कलेक्टर श्री बघेल ने सभी सदस्य विभागों को कोटपा अधिनियम के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने और प्रति सप्ताह चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। यह कार्यवाही सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक बताई गई। बैठक में सयुंक्त कलेक्टर श्री एआर राना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदिनी साहू और श्री सत्येन्द्र कुमार बंजारे, पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सुशंता लकड़ा, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती सुचिता लकड़ा, नारकोटिक सेल प्रभारी श्री श्रीनिवास वर्मा, नगर निगम के श्री हेमन्त श्रीवास, बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. विजय शर्मा, शिक्षा विभाग से श्री कमलेश रामटेके और स्वास्थ्य विभाग से हनी गाटलिब उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अभियान को और प्रभावी बनाने पर अपने सुझाव दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel