संवैधानिक मूल्यों के पालन हेतु वि. वि. के कुलपति ने दिलाई शपथ
सुविवि परिसर में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित,

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के परिसर में आज संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने सर्वप्रथम राजनीति विज्ञान के प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई खूबसूरत संविधान गैलरी का लोकार्पण किया। फिर उन्होंने प्रशासनिक भवन के कुलपति सभागार में उपस्थित सभी विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं प्राध्यापक को तथा छात्र छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने अवगत कराया कि कुलपति ने संविधान गैलरी का लोकार्पण करने एवं संविधान की शपथ कराने के उपरांत अपने आशिक संबोधन में कहा कि भारत के संविधान का निर्माण निश्चित ही विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है, उन्होंने विश्वविद्यालय जैसी इकाई का उदाहरण देते हुए कहा कि जब महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की स्थापना हुई तो मातृ संस्था पूर्वांचल विश्वविद्यालय से हमने काफी नियमों को आवश्यकतानुसार स्वीकार किया फिर धीरे-धीरे 4 वर्ष बीत जाने के उपरांत अब विश्वविद्यालय का अपना संविधान और बीते वर्षों की परंपराएं हैं जिसके आधार पर विश्वविद्यालय के सभी कार्य संपन्न हो रहे हैं । हिंदुस्तान विविधताओं का देश है जहां लगभग डेढ़ सौ करोड़ आबादी है ,भाषा रहन-सहन और संस्कृति भिन्न-भिन्न होने के बावजूद विगत 75 वर्ष से हमारा देश अनेकता में एकता के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है। बिना किसी देश का नाम लिए कुलपति जी ने कहा कि पड़ोसी देश में संविधान की आए दिन धज्जियां उड़ रही है । बाबा साहब अम्बेडकर और उनके सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के देश-विदेश में रहने वाले सभी लोग संविधान को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपनाए, जो निश्चय ही काबिले-तारीफ है। यहां उपस्थित सभी प्राध्यापक बंधु हो, या अधिकारीगण साथ ही साथ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी अनुरोध है कि वह कितना ही विपरीत परिस्थिति हो संविधान के दायरे में ही रहकर काम करें निश्चय आप आनंद और सुख की अनुभूति करेंगे । सौभाग्य से आज विश्वविद्यालय के कुलपति जी का जन्मदिन भी था जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से विश्वविद्यालय की आठ बेटियों क्रमशः सोनम गुप्ता, अदिति सिंह, शताक्षी राय, काजल कनौजिया ,प्रीति यादव, सलोनी विश्वकर्मा उजाला प्रजापति, कविता प्रजापति को नई साइकिल भेंट कर उन्हें पठन-पाठन हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय की अन्य बेटियों को भी किसी आर्थिक समस्या से दो-चार होना पड़ेगा तो मैं अपने व्यक्तिगत फंड से उनका सहयोग करने का यथासंभव प्रयास करूंगा।
विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए थे जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह पूर्ण भागीदारी निश्चय ही काबिले तारीफ थी। कुलपति जी ने छात्र-छात्राओं की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं बल्कि देश की लोकतांत्रिक भावना और विविधता का जीवंत प्रमाण है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपक पाल प्रथम आदित्य मिश्रा द्वितीय और सुषमा पांडे तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम सविता द्वितीय तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रेया पांडे प्रथम और विपक्ष की तरफ से ऋषभ त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में जिन महनीय लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही उसमे कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार, तथा वित्त अधिकारी जे एन झा , प्रो. विजय राय, प्रो. ऋषिकांत, प्रो. सर्वेश पांडे ,प्रो, सुचिता, प्रो, अभिमन्यु, प्रो. जय सिंह, प्रो. रमेश, आदि के साथ-साथ डॉ. प्रवेश सिंह डॉ. पंकज, डॉ. प्रशांत, डॉ. देवेंद्र, डॉ. घनश्याम, डॉ. जयप्रकाश एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण जिसमें विशेष तौर से डॉ. त्रिशिका, शुभम राय और सूर्य प्रकाश अग्रहरि के साथ-साथ डा. प्रियंका, डॉ. वैशाली, डॉ. मनीष डॉ. निधि, डा. नितेश आदि के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.न. 9452 4458 78




