गीता श्लोकोच्चारण में गुरुकुल के ‘स्वास्तिक’ ने पाया द्वितीय स्थान

स्वामी श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 29 नवम्बर : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित ‘गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता’ में गुरुकुल के छात्र ‘स्वास्तिक आर्य’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुरुकुल की ख्याति को बढ़ाया है। गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार व प्राचार्य सूबे प्रताप ने ‘स्वास्तिक’ को बधाई और शुभकामनाएं दीं साथ ही प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाले संगीत शिक्षक बलवन्त सिंह और शुभम् आर्य की भी पीठ थपथपायी।
निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार 28 नवम्बर 2025 को श्री जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 टीमों ने भाग लिया। गुरुकुल की टीम ने गीता के श्लोकों का सही और सटीक उच्चारण कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसके लिए संस्था के अध्यक्ष स्वामी श्री ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा ‘ट्राफी’ देकर सम्मानित किया गया।




