सांसद नवीन जिंदल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास हैं प्रेरणादायक : राम कुमार कश्यप

नवीन जिंदल फाउंडेशन पवेलियन में इंद्री के विधायक एवं हरियाणा सरकार के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप पहुंचे।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 5 दिसंबर : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के अंतर्गत स्थापित नवीन जिंदल फाउंडेशन पवेलियन में आज इंद्री के विधायक एवं हरियाणा सरकार के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप पहुंचे। उन्होंने पवेलियन में देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र और नवीन जिंदल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया तथा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
उन्होंने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य है, जो समाज में जीवन बचाने की अमूल्य परंपरा को मजबूत करता है। उन्होंने पवेलियन में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा लगाई गई विशेष प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों, जनसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को विस्तृत रूप से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी को देखकर उन्होंने सांसद नवीन जिंदल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सांसद नवीन जिंदल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास प्रेरणादायक और जनहित में अत्यंत प्रभावी है। गीता जयंती जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में उनके मार्गदर्शन में स्थापित यह पवेलियन समाज को ज्ञान, सेवा और विकास की दिशा में जागरूक करने का उत्कृष्ट माध्यम है।
पैवेलियन कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार ने बताया कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन सदैव सामाजिक उत्थान, शिक्षा, सेवा और सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण के लिए कार्यरत है। गीता जयंती समारोह में स्थापित यह पवेलियन इसी भावना का प्रतीक है, जहां लोगों को विकास, संस्कृति और समाज सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पवेलियन में आगंतुकों के लिए विभिन्न जानकारी देते हुए प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर और जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर सांसद कार्यालय विकास अधिकारी भूषण मंगला, विनोद पाल होल्कर, थानेसर हल्का प्रभारी बलविंद्र सिंह, रक्तदाता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




