आजमगढ़ इंसान की असली पहचान उसके कठिन समय में दिखती है

आजमगढ़ इंसान की असली पहचान उसके कठिन समय में दिखती है
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि रोगों पर नियंत्रण पाया जाए आज दिनांक 6 दिसंबर 2025 को खंड विकास अधिकारी के आदेश क्रम में ग्राम पंचायत धन्नीसराय में नाला की सफाई करते हुए पटिया हटाकर झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाते हुए दवा का छिड़काव करते हुए इसी तरह पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाने के लिए अपने-अपने ग्राम पंचायत में हाट बाजार टोला मोहल्ला में साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग अपने घर के आसपास स्वच्छता अपनाइए रोगों को भगाइए नियंत्रण अभियान के तहत आज के साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र कुमार सेक्टर प्रभारी संजय कुमार ब्लॉक मंत्री बाबूराम विनोद राम विनोद कुमार दिलदार रामबचन श्री राम सुखमन्नू आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत धन्नीसराय बेलइसा विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़




