Uncategorized

ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप उच्च अधिकारियों से जांच करने की मांग

ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप उच्च अधिकारियों से जांच करने की मांग

आजमगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैदर अली पुत्र नाजीमुद्दीन ग्राम बसही झुकबलापुर पोस्ट देवगाँव तहसील लालगंज ब्लाक लालगंज जिला आजमगढ़ निवासी पीड़ित ने बताया कि ग्राम पंचायत बसही इकबलापुर के ग्राम प्रधान साल्हीन पुत्र सुफियान के लगभग 15 वर्षों के ग्राम प्रधान है। यह मनबढ व दबंग किस्म के व्यक्ति है। अपने मनबढही व दबंगई के बल पर ग्राम पंचायत में तमाम भ्रष्ट्राचार कर रहे है ग्राम पंचायत में गरीबों का जॉब नहीं बनवाया गया है। जॉब कार्ड अमीरों का जॉब कार्ड बना हुआ है। जो कभी काम करने नही जाते है। कार्य जे०सी०बी० मशीन द्वारा करवाया जाता है और पैसा उनके खातें में चला जाता है। जिसको प्रधान द्वारा 5 सौ देकर शेष पैसा ले लिया जाता है।ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के नाम पर 180000का भुगतान करा लिया गया है लेकिन मौके पर कोई कार्य नही कराया गया है।ग्राम पंचायत में पोखरी खुदाई के नाम पर पैसे का भुगतान करा लिया गया है किन्तु कोई पोखरी नहीं खुदाई हुई है ग्राम पंचायत में खड़जा निर्माण में धाधली की गई इस्लामिया प्रा०पा० में भी धाधली हुई है ग्राम प्रधान द्वारा 132 लैण्ड की भूमि पर कब्जा किया गया है।ग्राम पंचायत में पशु विहिनों को पशु सेट आवंटित किया गया है। जबकि पशु पालकों को पशु सेड मौके पर आवंटित नही किया गया है ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय पर बराबर ताला बन्द पड़ा रहता है। कभी शौचालय संचालित नही किया जाता
कुड़ा घर बन्द पड़ा हुआ निष्प्रयोज्य है।ग्राम पंचायत में कुड़ा ढोना वाली गाड़ी ग्राम प्रधान के दरवाजे पर खड़ी रहती है। कभी संचालित नहीं होती
ग्राम पंचायत में नालिया कचड़ा से बज बजा रही है कोई साफ सफाई नही हो रही है।विकसीत भारत योजना के तहत इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प तमाम बन्द बड़े हुयें और गलत तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा रिबोर दिखाकर करके भुगतान करा लिया गया है किन्तु मौके पर हैण्ड पम्प रिबोर नहीं हुआ है और बन्द पड़े हुयें।ग्राम पंचायत का मिनी सचिवालय पर बराबर ताला लटका रहता है जो कभी नही खुलता हैग्राम पंचायत में मच्छरों को भगाने के लिये कभी कोई दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसकी वजह से कभी भी कोई भी बीमारी हो उत्पन्न हो सकती है जबकि हमारे द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दी गई साक्ष्य के साथ मगर अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की जाँच किसी सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जाँच कराते हुए ग्राम प्रधान के विरुद्ध उचित विधिक कानूनी कार्यवाही की जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel