ईमानदार पुलिस अधिकारियों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए सुनील खत्री

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शामली में आयोजित व्यापारियों के शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) सुनील खत्री जी ने मुज़फ्फरनगर में तैनात सेल में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मोहन सिद्धू जी को व्यापार मंडल का पटका एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मोहन सिद्धू ने खत्री का बुके देकर स्वागत किया। सम्मान समारोह के दौरान सुनील खत्री ने कहा कि वे इंस्पेक्टर सिद्धू को पिछले लगभग 15 वर्षों से जानते हैं। इससे पूर्व वे बरेली जनपद में लंबे समय तक विभिन्न चौकियों पर तैनात रहकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। वर्तमान में उनका निवास बरेली स्थित आशुतोष सिटी में है। खत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे ही ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च अधिकारियों को ऐसे पुलिस अधिकारियों को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे व्यवस्था मजबूत हो और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में मनोज देवल, सैयद मोहम्मद हैदर, धीरज कुमार, तारिक राजा खान, करण कुमार, आज़ाद, नवी, फेमी खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।




