Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़
कलेक्टर ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 17 दिसंबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार कोंडागांव स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) से संबंधित व्यवस्थाओं को अद्यतन करने के निर्देश भी दिए, ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



