मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया ‘अपनी सब्जी, अपना फल’ योजना का शुभारंभ, स्वदेशी अपनाने की दिशा में कदम

कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 23 दिसम्बर : हरियाणा बीज विकास निगम उमरी के क्षेत्रीय प्रबंधक एस पी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक सतीश कुमार एवं हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा के साथ पंचकूला में आयोजित स्वदेशी महोत्सव में निगम द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने ‘अपनी सब्जी, अपना फल’ योजना का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह योजना स्वदेशी को अपनाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि लोग अपने घर के आंगन, छत या गमलों में सब्जियां व फल उगाएं तो उन्हें बिना कीटनाशक की शुद्ध व पौष्टिक उपज मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और बीमारियां कम होंगी। जिन घरों में जगह कम है, वे छतों पर बड़े गमलों में भी आसानी से सब्जियां व फल उगा सकते हैं। योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एस पी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा, जहां ‘अपनी सब्जी, अपना फल’ योजना को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।




