Uncategorized

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा, 26 में से 23 को मिलेगा गोल्ड मेडल

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा, 26 में से 23 को मिलेगा गोल्ड मेडल।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा भी बनेगा : कुलपति।

कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल :
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय और मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा 26 स्नातक व स्नातकोत्तर चिकित्सकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इस समारोह की एक विशेष और प्रेरणादायक बात ये है कि गोल्ड मेडल पाने वाले 26 चिकित्सकों में से 23 छात्राएं हैं, यानी लगभग 88 फीसदी स्वर्ण पदक विजेता बेटियां होंगी। यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है।
आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान ने बेटियों की इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। गोल्ड मेडल विजेताओं में 23 छात्राओं का होना यह सिद्ध करता है कि जब बेटियों को समान अवसर और समर्थन मिलता है, तो वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। यह दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा भी बनेगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और समग्र विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। “हमारा प्रयास है कि यहां से निकलने वाले छात्र और छात्राएं देश-विदेश में आयुष चिकित्सा और शोध के क्षेत्र में नया मानक स्थापित करें।
इन 26 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
बता दें कि बीएएमएस और बीएचएमएस की एक-एक छात्रा को, पीजी कौमारभृत्य बाल रोग विभाग, रचना शरीर विभाग, क्रिया शरीर विभाग, पीजी शल्य विभाग और पंचकर्म विभाग के 3-3 विद्यार्थियों को, पीजी आयुर्वेदिक समता एवं सिद्धांत, पीजी द्रव्यगुण विज्ञान, रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग, पीजी स्वस्थवृत, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, पीजी काय चिकित्सा विभाग, पीजी शालाक्य तथा पीजी अगद तंत्र विभाग के एक-एक विद्यार्थी को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज चंडीगढ़ से बीएएमएस (सत्र 2018-19) की छात्रा दीपावली, जेआर किसान होमोपैथिक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रोहतक से बीएचएमएस (2018-19) की छात्रा कोमल, श्री कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल कुरुक्षेत्र से एमडी कौमारभृत्य बाल रोग विभाग (2019-20) के छात्र शेषन सिंह, एमडी क्रिया शरीर विभाग (2019-20) की छात्रा मोनिका सिंह, एमडी पंचकर्म विभाग (2019-20) की छात्रा रवीना, एमडी रचना शरीर विभाग (2019-20) की छात्रा रंजलि, एमडी कौमारभृत्य बाल रोग (2019-20) की छात्रा मोनिका गुप्ता, एमडी कौमारभृत्य बाल रोग (2020-21) की छात्रा सुनैना, एमडी क्रिया शरीर (2020-21) की छात्रा पूजा रानी, एमडी पंचकर्म (2020-21) की छात्रा पूजा, एमडी पंचकर्म (2020-21) की छात्रा नैना सरोया, एमएस शल्य (2020-21) के छात्र प्रदीप शर्मा, एमडी कौमारभृत्य बाल रोग (2021-22) की छात्रा उपासना, एमडी क्रिया शरीर (2021-22) की छात्रा साक्षी, एमडी पंचकर्म (2021-22) की छात्रा अंजली कंबोज, एमडी पंचकर्म (2021-22) की छात्रा प्रियंका, एमएस शल्य (2021-22) की छात्रा गुरप्रीत कौर, एमडी आयुर्वेदिक समता एवं सिद्धांत की छात्रा मनप्रीत गहलावत, एमडी द्रव्यगुण विज्ञान की छात्रा रितु, एमडी रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना की छात्रा सीमा, एमडी रोग निदान एवं विकृति विज्ञान की छात्रा गरिमा आनंद, एमडी स्वस्थवृत के छात्र प्रतीक, एमडी प्रसूति एवं स्त्री रोग की छात्रा सुधि कौशल, एमडी काय चिकित्सा की छात्रा प्रीति गहलावत, एमडी शालाक्य की छात्रा हिमांशी और एमडी अगद तंत्र की छात्रा तन्वी को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button