Uncategorized

पवन शर्मा बने चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान

पवन शर्मा बने चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : पवन शर्मा पहलवान को चौथी बार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला का प्रधान चुना गया सर्व समिति से और भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार का प्रधान दूसरी बार सर्वसम्मति से चुना गया। आज हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में सभी समाज के समाज सेविकों को सम्मानित कर भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट दी गई। इस अवसर पर अशोक शर्मा पहलवान, श्याम लाल, कुलवंत शर्मा, श्री कृष्णा शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। आजीवन मेंबरों की एक आम सभा आम बैठक बुलाई गई थी जिसमें आज संस्थाओं का चुनाव किया गया और दो दिवसीय यहां पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव भी रखा गया है इस अवसर पर सभी आजीवन मेंबरों ने इकट्ठा होकर 11 बुजुर्ग आदमियों की कमेटी बनाई गई और बुजुर्गों ने पवन शर्मा पहलवान को सर्वसम्मति से चुन लिया और सभी आमसभा ने हाथ उठाकर समर्थन दिया और इस प्रकार कार्यकारणी बनाने का भी अधिकार प्रधान पवन शर्मा को दिया इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री श्याम लाल, महासचिव हरिराम, धर्मपाल हुकम चंद, पालेराम की शिवदत्त हरिचंद सुरेश बापौली सहदेव रामफूल आदि सैकड़ों मेंबरो न भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button